चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पवित्र श्रावण मास के अवसर पर शहर के निकट सेही कला ग्राम में श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए आयोजन समिति के प्रवक्ता डॉ.जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया की उक्त आयोजन ग्राम की धर्मशाला के पास स्थित शिवालय में होगा। 25 जुलाई, शुक्रवार से 31 जुलाई, गुरुवार तक आयोजित होने वाली भगवान भोले नाथ की पवित्र कथा का वाचन व्यास पीठ से वाणी भूषण प्रभुशरण तिवाड़ी द्वारा किया जाएगा। कथा में सजीव झांकी एवं मनोहारी संगीत विशेष आकर्षण रहेगा। कथा का समय दोपहर 2 से 5 बजे तक का रहेगा। सम्पूर्ण ग्राम की तरफ से आयोजित होने वाले ज्ञान, भक्ति व कर्म के आयोजन के लिए गठित आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजन की तैयारियो को अंतिम रूप प्रदान किया गया।
सेहीकलां में श्री शिव महापुराण कथा आज से: पवित्र श्रावण मास के अवसर पर होगा आयोजन
By -
July 24, 2025
0
Tags: