जयपुर (वसीम अकरम कुरेशी): डिग्निटि जस्टिस फॉर हृयूमन राइट्स फाउंडेशन (डीजेएचआरएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजसिंह परमार ने राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद पर डॉ.ओपी टांक को मनोनीत किया है। इसी के साथ डॉ.टांक को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी बनाया गया है। डॉ.टांक की नियुक्ति पर कठपुतली नगर विकास समिति के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, महासचिव गजानंद खींची, पार्षद प्रत्याशी हेमराज खींची, विनोद भाट, अरुण गोगलिया, विष्णु सिरसिया, गोविंद खोड़ा आदि ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। डॉ.टांक के अनुसार फाउंडेशन भारत सरकार नीति आयोग और एमसीए एवं एमएसएमई से रजिस्टर्ड नॉन प्रोफिटेबल एनजीओ है। इसका कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारतवर्ष है। यह संगठन समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण एवं जागृति, रक्तदान जागरूकता, अनाथालय, वृद्धाश्रम, शासकीय योजनाओं का सुचारू क्रियान्वयन, आरटीई, स्वास्थ्य शिविर, पुस्तक वितरण शिक्षा एवं विज्ञान में नवाचार विषयों पर कार्य कर रहा है।
डिग्निटि जस्टिस फॉर हृयूमन राइट्स फाउंडेशन के डॉ.टांक प्रदेश अध्यक्ष बने: राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी मनोनीत
By -
July 01, 2025
0
Tags: