श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू): विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के हनुमान धोरा एवं कालूवास क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत ने सक्रिय भागीदारी निभाई। हनुमान धोरा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सारस्वत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए "एक पेड़ मां के नाम" अभियान को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने की अपील की।
इसके पश्चात कालूबास क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि आमजन की सहभागिता से ही ऐसे अभियान सार्थक सिद्ध होते हैं। उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा इस क्षेत्र में शीघ्र ही एक ट्यूबवेल का निर्माण करवाया जाएगा ताकि पौधों की सिंचाई में कोई समस्या न आए, साथ ही बच्चों के लिए झूले भी लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान आपणों गांव सेवा समिति, श्रीडूंगरगढ़ की ओर से विधायक ताराचंद सारस्वत का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों बच्चों, महिलाओं एवं ग्रामीणों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष मालमल शर्मा, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुंसाई, उपखण्ड़ अधिकारी उमा मित्तल, वन विभाग एसीएफ सत्यपाल सिंह, नगर पालिका ईओ अविनाश शर्मा, रेंजर सुभाष कुमार अतिथि के रूप के मौजूद रहे और पार्क विकसित करने की मोहल्ले के युवाओ की सोच की सराहना की।