निवाई (लालचंद सैनी): पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे बूथ लेवल अधिकारियों एवं सुपरवाइजर्स का तीन दिवसीय विशेष गहन पुनरीक्षण प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हुआ। इस अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम रामकरण सिंह ने बूथ लेवल अधिकारियों एवं सुपरवाइजर्स को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में चुनाव एक महत्वपूर्ण कार्य है। मतदाता सूची व मतदाता चुनाव की महत्वपूर्ण कड़ी है। चुनाव में बूथ लेवल अधिकारी व सुपरवाइजर दो सजग प्रहरी है, उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियो को गणना पत्र भरने में सावधानी बरतने पर पर जोर दिया। दक्ष प्रशिक्षण त्रिलोक चंद जैन, सीताराम शर्मा, बनवारी लाल मिश्रा ने प्रशिक्षण में बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण गणना प्रपत्र का वह भाग जो मतदाताओं द्वारा भरा जाना, घोषणा मतदाता द्वारा, मतदाताओं से दस्तावेज भी तीन प्रकार के लेने होंगे। ड्रॉप रोल का प्रकाशन, दावो और आपत्तियों की अवधि बूथ जागरूकता समूह के सदस्य, मतदाताओं के मकान का नजारी नक्शा बनाना आदि के बारे में विस्तार से बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बोथ लेवल अधिकारी एवं सुपरवाइजरों ने विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में सवाल जवाब किया, जिनका सटीक उत्तर दक्ष प्रशिक्षक ने दिया। इस अवसर पर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी निर्वाचन कार्यालय नायब तहसीलदार बीएल जांगिड़, अमित जोशी, जितेंद्र माथुर, नरेश मीणा, अंजय मीणा, अंकित सबनानी सहित क्षेत्र के सभी सुपरवाइजर्स एवं अधिकारी मौजूद थे।
3/related/default