जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): राजस्थान ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष चानणमल अग्रवाल और सचिव राजन सिंह ने यूडीएच मंत्री से रिंग रोड के पास अजमेर रोड और आगरा रोड पर नए ट्रांसपोर्ट नगर बसाने की मांग की। राडा के प्रतिनिधियों का कहना है कि जयपुर का तेजी से विस्तार हो रहा है। शहर की यातायात व्यवस्था को बाधित होने से बचाने के लिए और भविष्य के विस्तार को ध्यान में रखते हुए जयपुर से निकलने वाले सभी हाईवे पर ट्रांसपोर्ट नगर होने चाहिए। राडा की ओर से यूडीएच मंत्री को सीकर रोड़ पर ट्रांसपोर्ट नगर में भूखंड आवंटियों की समस्याओं के समाधान की भी मांग रखी। इनमें किस्त जमा कराने से चूकने वाले आवंटियों को एकमुश्त राशि जमा कराने का अवसर, गुम फाइल पर पूर्व दर पर नए डिमांड लेटर जारी करने, कॉर्नर भूखंड आवंटित करने, प्रथम चरण लॉटरी के बचे आवंटियों को भूखंड देने, एक प्लांट दो बार आवंटित के विवाद का निराकरण करने, ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क, जल निकास, रोड लाइट, सुलभ शौचालय जैसी प्राथमिक सुविधाएं विकसित की जाएं।
3/related/default