झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): मारवाड़ी युवा मंच झुंझुनू द्वारा दोपहर 3 से 5 बजे तक कैरियर काउंसलिंग का आयोजन मुनि आश्रम स्थित पाटोदिया सभागार में क्लास 10 के बच्चों के लिए आयोजित किया गया, जिसमे 6 स्कूलों के सैकडों स्टूडेंट्स ने उत्साह के साथ भाग लिया। जयपुर की प्रख्यात कैरियर काउंसलर श्रीमती गरिमा माथुर ने उत्साह के साथ बच्चों का मार्गदर्शन किया, उन्हें कैरियर के बारे में विस्तार से समझाते हुए उनके प्रश्नों के उत्तर दिए एवं कैरियर के ऑप्शन बताये। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि श्रीमती रंजना मित्तल, श्रीमती अनीता बंसल, पीके सिंह, मंच संरक्षक डाक्टर डीएन तुलस्यान, मंच अध्यक्ष अंकित पोद्दार, सचिव सौरभ रिंगसिया एवं कैरियर काउंसलर श्रीमती गरिमा माथुर ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। अतिथियों का स्वागत मंच की और से माल्यार्पण के साथ कर उन्हें प्रतीक चिह्न भेंट किए गए। मंच का कुशल संचालन मंच संरक्षक हरीश तुलस्यान द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मंच पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
कैरियर काउंसिलिंग में श्रीमती माथुर ने बच्चों को कैरियर की दी टिप्स
By -
July 13, 2025
0
Tags: