क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्रीजी से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस मूलभूत समस्या का समाधान किया जाए। जनता को आपसे अपेक्षा है कि वर्षों से उपेक्षित इस क्षेत्र की सुध जरूर ली जाएगी।
अर्थी भी नहीं निकल पा रही: झोटवाड़ा की आसलपुर खातलियों की ढाणी में जलभराव से बिगड़े हालात, अंतिम संस्कार में भी हो रही परेशानी
By -
July 17, 2025
0
जोबनेर (अजय सिंह): झोटवाड़ा विधायक एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत आसलपुर की खातलियों की ढाणी, वार्ड नंबर 13, आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इस क्षेत्र में न तो पक्की सड़क है और न ही जल निकासी की कोई व्यवस्था। हालात इतने खराब हैं कि बरसात के दिनों में क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो जाता है। लोगों को अंतिम संस्कार जैसे जरूरी कार्यों में भी जलभराव से होकर गुजरना पड़ रहा है। अर्थी तक की राह मुश्किल हो चुकी है, जो अत्यंत दुखद और निंदनीय है। यह आम रास्ता आसलपुर पंचायत को बोबास पंचायत और जयपुर से जोड़ता है, लेकिन स्थिति यह है कि प्रशासनिक अनदेखी और पंचायत स्तर पर लापरवाही के चलते रास्ता कीचड़ और पानी से लबालब भरा रहता है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर खुद कहते हैं कि हर पंचायत को साफ-सफाई के लिए ₹1 लाख प्रतिवर्ष दिए जाते हैं, ऐसे में सवाल उठता है कि खातलियों की ढाणी में वो धनराशि कहां खर्च हो रही है ?
Tags: