निवाई (लालचंद सैनी): स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अवैध नशा कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेंद्र सिंह भाटी के निर्देशन में डिवाइएसपी मृत्युंजय मिश्रा के निकट सुपरविजन में निवाई थाना पुलिस ने साढ़े 17 किलो से अधिक अवैध डोडा चूरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान दशहरा मैदान के पास एक व्यक्ति के हाथ में एक बैग था। पुलिस के वाहन को देखकर वह भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसको रोककर पूछताछ की। पुलिस को वह संदिग्ध लगने पर उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें 17 किलो 666 ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला। पुलिस ने अवैध डोडा चूरा को जब्त करते हुए आरोपी लाभचंद पुत्र लालूराम धाकड़ निवासी भैंसौरगढ़, जिला चित्तौडग़ढ़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3/related/default