निवाई (लालचंद सैनी): पीपलू पावर हाउस परिसर में 95.02 लाख रुपये की लागत से बने बिजली निगम के सहायक अभियंता कार्यालय का बुधवार को मुख्य अतिथि विधायक रामसहाय वर्मा ने लोकार्पण किया किया। कार्यक्रम के दौरान बिजली निगम की आमजन व कार्यकर्ताओं द्वारा शिकायत की गई। इस अवसर पर विधायक रामसहाय वर्मा ने संबोधन के दौरान अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुसार कार्य करने की नसीहत दी। इस दौरान जिला प्रमुख सरोज बंसल, पंचायत समिति पीपलू प्रधान रतनी देवी चंदेल, पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि बिजली निगम की कई शिकायतें मिलती है। मॉनिटरिंग का अभाव हो या नीचे का स्टाॅफ उन पर ज्यादा हावी है। कई जगह 25 कनेक्शन के ट्रांसफॉर्मरों पर 80 से अधिक कनेक्शन है लेकिन उनकी परेशानी पर कोई ध्यान नहीं है। इस दौरान पूर्व पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण चंदेल, मंडल अध्यक्ष पुरूषोतम शर्मा, गहलोद मंडल अध्यक्ष देवशंकर गुर्जर, अधीक्षण अभियंता केएल पटेल, सहायक अभियंता अशोक कुमार जांगिड़, प्रशासक गणेशलाल चौधरी, श्योजीराम चौधरी, गिरधरसिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह राजावत, जगदीश सिंह, विमल जैन, गोवर्धन स्वर्णकार, नवरत्न शर्मा आदि मौजूद रहे।
विधायक रामसहाय वर्मा ने पीपलू में बिजली निगम के नए भवन का किया उद्घाटन
By -
July 23, 2025
0
Tags: