जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): माता लीलावन्ती सत्संग भवन, खजाने वालों का रास्ता, इंद्रा बाजार, जयपुर में परम पूजनीय एवं श्रद्धेय 108 माता वसी देवी साहब (साईं जी) का तीन दिवसीय (17 जुलाई से 19 जुलाई) 95वाँ जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुग्रंथ साहब का अखण्ड पाठ साहब का भोग लगाया गया। अमृत वेला (प्रातः 04 बजे से 05 बजे तक) में भजन, कीर्तन, सत्संग का आयोजन किया गया, उसके बाद 95 दीपकों से महाआरती की गई। दोपहर में गुरू महाराज माता वसी देवी के समक्ष छप्पन भोग की झांकी सजाई गई।
गुरुग्रंथ साहब का अखण्ड पाठ साहब के भोग साहब के साथ-साथ छप्पन स्वादिष्ट भोगों का भोग लगाया गया, उसके बाद आम भंडारा (लंगर प्रसादी) हुआ, जिसमें लगभग 600-700 लोगों ने लंगर प्रसादी ग्रहण की।
अंत में समस्त श्रद्धालुओं को विशेष प्रसादी का वितरण कर जन्मोत्सव संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के गणमान्य लोगों के साथ साथ विदेशों से भी भक्तगणों ने श्रद्धा पूर्वक भाग लिया।