चिड़ावा के वार्ड 29 में 10 दिन से गंदा पानी, बच्चों की बिगड़ रही तबीयत: समाधान को तरस रहे लोग

AYUSH ANTIMA
By -
0


चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): शहर के वार्ड नंबर 29 में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। पावर हाउस के पीछे बसे मोहल्ले में पिछले 10 दिनों से लगातार गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है। वार्डवासियों का कहना है कि पानी की स्थिति इतनी खराब है कि उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे सीवर का पानी पाइपलाइन में मिल गया हो। स्थानीय निवासियों ने बताया कि जलदाय विभाग के जूनियर इंजीनियर (JEN) को इस बारे में शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक न तो कोई अधिकारी मौके पर आया और न ही कोई समाधान किया गया। स्थिति यह है कि लोगों के घरों में बनी पानी की टंकियों में बदबू फैल गई है और कई बार उन्हें पानी फेंकना पड़ रहा है। गंदा पानी पीने से मोहल्ले में कई बच्चों की तबीयत भी बिगड़ गई है। लोगों ने बताया कि उल्टी-दस्त और पेट दर्द जैसी शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग आंखें मूंदे बैठा है। वार्डवासी अब खुद पानी टैंकर मंगवाने को मजबूर हो गए हैं। स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही शुद्ध जल आपूर्ति शुरू नहीं की गई, तो वे जलदाय विभाग कार्यालय पर विरोध दर्ज कराएंगे। स्थानीय निवासी शीघ्र समाधान की मांग कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि प्रशासन अब नींद से जागेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!