नवनिर्मित बस स्टैण्ड सहित 2.5 करोड़ के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण, जन जन प्रफुल्लित

AYUSH ANTIMA
By -
0



श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारु): नगर के बस स्टैंड परिसर में गाजे-बाजे और उल्लासपूर्ण माहौल के बीच 2.5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों एवं पुराने बस स्टैंड के नवनिर्मित परिसर का लोकार्पण किया गया। समारोह में विधायक ताराचंद सारस्वत, नगर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा ने फीता काटकर लोकार्पण किया। उपस्थित गणमान्यजनों ने तालियां बजाकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में 9 सीसी सड़कों, नालों, एक ट्यूबवेल और एक पार्क की चारदीवारी सहित कुल ₹2.5 करोड़ के कार्य पूरे किए गए हैं। वहीं, आगामी समय में ₹25 करोड़ के टेंडर स्वीकृत हो चुके हैं, जिनमें कालूबास और मोमासर बास क्षेत्र में सीवरेज लाइन का निर्माण प्रस्तावित है। साथ ही ₹6 करोड़ की लागत से सेसोमू क्षेत्र के पीछे एफएसटीपी का निर्माण भी किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मंचासीन विधायक ताराचंद, पालिका अध्यक्ष मानमल, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमनाथ जाखड़, नगर मंडल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी, देहात अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, पूर्व पालिकाध्यक्ष लीलाधर बोथरा, मोहनलाल आदि रहे। समारोह में सभी ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना।
विधायक सारस्वत ने अपने संबोधन में भारतीय संस्कृति की जड़ों में प्रकृति संरक्षण और बड़ों के सम्मान की परंपरा को रेखांकित करते हुए कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक अपने क्षेत्र की बेहतरी के लिए जिम्मेदारी से कार्य करे। उन्होंने कस्बेवासियों से आग्रह किया कि वे मानसिकता में बदलाव लाएं और नगर की गलियों को संकीर्ण न बनाएं, बल्कि जनहित में सुव्यवस्थित विकास में सहयोग करें, साथ ही शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
कार्यक्रम में उपस्थितजनों का कहना था कि शहर की प्रमुख समस्या बस स्टैण्ड थी। अब पर्याप्त मात्रा में स्थान है, चार दीवारी में होने से आवारा पशुओं पर नियंत्रण होगा। यहां बसों का आवागमन होगा, पार्किंग की समुचित व्यवस्था होगी। नगर व्यापार संघ की ओर से विधायक व पालिका प्रशासन का आभार जताया। कार्यक्रम का शानदार व्यवस्थित संचालन सुरेंद्र चूरा ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!