चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): श्री बालाजी महाराज के आशीर्वाद से वार्ड नंबर 22 में पेयजल सुविधा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नव ट्यूबवेल का उद्घाटन समारोह गुरुवार, 03 जुलाई 2025 को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम सायं 6 बजे भीमराजका की हवेली परिसर में होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के ओबीसी आयोग के सदस्य पवन मावण्डिया शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और वार्डवासी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। आयोजकों के अनुसार ट्यूबवेल के शुभारंभ से वार्ड में जल संकट की समस्या में काफी हद तक राहत मिलेगी, साथ ही यह कदम क्षेत्र के विकास की दिशा में एक अहम पहल साबित होगा।
आज़ वार्ड नंबर 22, चिड़ावा में होगा नव ट्यूबवेल का उद्घाटन: पवन मावण्डिया रहेंगे मुख्य अतिथि
By -
July 02, 2025
0
Tags: