डी.फार्मा विद्यार्थियों के लिए एलुमनी मीट 2025 का आयोजन

AYUSH ANTIMA
By -
0
*

भीलवाड़ा (श्रीराम इंदौरिया): संगम यूनिवर्सिटी द्वारा डी.फार्मा (डिप्लोमा इन फार्मेसी) के पूर्व छात्रों के लिए "एलुमनी मीट 2025" का भव्य आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अनुराग शर्मा ने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों और वर्तमान विद्यार्थियों के बीच संवाद स्थापित करना, अनुभव साझा करना और एक सशक्त पेशेवर नेटवर्क तैयार करना है। एलुमनी मीट में फार्मेसी क्षेत्र में कार्यरत 70 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार संगम यूनिवर्सिटी में प्राप्त शिक्षा और व्यावहारिक प्रशिक्षण ने उन्हें अपने करियर में मजबूती प्रदान की। कुलपति प्रो.डॉ.करुणेश सक्सेना ने बताया की संगम यूनिवर्सिटी का यह प्रयास न केवल पुराने छात्रों को एक साझा मंच प्रदान करता है, बल्कि वर्तमान विद्यार्थियों को भी उद्योग के अनुभवियों से सीखने का अवसर देता है। विश्वविद्यालय भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से अपने विद्यार्थियों को सतत मार्गदर्शन देने के लिए प्रतिबद्ध है।
विश्वविद्यालय के उप-कुलपति प्रो.डॉ.मानस रंजन पाणिग्रही ने बताया की मैं इस आयोजन से बेहद प्रसन्न हूँ। डी.फार्मा के पूर्व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति और उनमें उत्साह देखना बेहद उत्साहवर्धक रहा। इससे स्पष्ट होता है कि हमारा फार्मेसी विभाग न केवल शिक्षा के स्तर को ऊँचा रखता है, बल्कि छात्रों के कैरियर और नेटवर्क को भी मजबूती से संपोषित करता है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.अलोक कुमार ने बताया की पूर्व छात्रों के साथ जुड़ाव हमारे लीगसी का प्रतीक है। आज का यह आयोजन हमें यह स्मरण कराता है कि हमारे पूर्व छात्रों की सफलता विश्वविद्यालय की समग्र सफलता का प्रतिबिंब है। फार्मेसी विभाग के डीन डॉ.प्रवीण कुमार सोनी ने बताया की यह न केवल सोशल नेटवर्किंग का मौका था, बल्कि विद्यार्थियों को अपने संभावित करियर और उद्योग की बदलती तकनीकों के बारे में मार्गदर्शन भी मिला। कार्यक्रम का सञ्चालन ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के अतुल पाराशर ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सदस्य साक्षी पटवारी, मीनल शर्मा एवं फार्मेसी विभाग की और से डॉ.नीलेश माहेश्वरी एवं टीम का सहयोग सराहनीय रहा।एलुमनी मीट के अंत में सभी पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक फोटो और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!