कृषि उपज मंडी समिति के स्थापना दिवस 18 से, कई प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

AYUSH ANTIMA
By -
0


निवाई (लालचंद सैनी): कृषि उपज मंडी समिति का स्थापना दिवस 18 से 20 जुलाई तक मनाया जाएगा। मंडी सचिव डॉ.कमल किशोर सोनी ने बताया कि निवाई कृषि उपज मंडी समिति के स्थापना दिवस के तीन दिवसीय के आयोजन को लेकर कृषकों, हम्माल पल्लेदारों की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रकरणों का निस्तारण करके सहायता राशि के चैक वितरण किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के तहत खेलों व एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिनमें टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, 100 व 200 मीटर दौड़, शतरंज, म्यूजिकल चेयर एवं साफा बांधने की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। आयोजन के तहत मंडी प्रांगण में सघन वृक्षारोपण किया जाएगा। इसके अलावा परिवर्तन एवं भागीदारी परिवर्तन से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण के आदेश भी दिए जाएंगे। इसके साथ ही सबसे अधिक मंडी शुल्क एवं कृषक कल्याण शुल्क देने वाले प्रथम तीन व्यापारियों को सम्मानित किया जाएगा। कृषि उपज मंडी समिति के स्थापना दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं में मंडी समिति के व्यापारियों, हम्माल पल्लेदार संघ, फल सब्जी मंडी, मुनीम संघ सहित प्रशासन की 8 टीमें भाग लेंगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!