जयपुर: अत्यन्त प्राचीन मंदिर श्री रघुनाथ जी-श्री बालाजी धाम विशनपुरा चौबे श्री गोपीनाथ आश्रम परिसर में विराजित भव्य, दिव्य, विलक्षण 108 लिंगी श्री रामेश्वरम महादेव का प्रथम सोमवार पर भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर में स्थापित शिवलिंग के मस्तक पर ॐ एवं नाग-नागिन का जोड़ा स्वतः ही प्रकट है। श्रावण मास के प्रथम सोमवार, 14 जुलाई को हरिद्वार से लाए गए गंगाजल, सर्वोषधि, पंचामृत, विजया से जलाभिषेक, विधिवत पूजा-अर्चना एवं यथोचित सिंगार कर रामगढ़ बाँध के पूर्ण जलमग्न होने की प्रार्थना की गई। सभी जयपुरवासियों का विगत 30 वर्षों से एक ही सपना है कि विश्वविख्यात रामगढ़ बाँध इस वर्ष पुनः जलमग्न हो तथा इस बाँध का वैभव पुनः कायम हो। भगवान भोलेनाथ, रघुनाथ जी एवं बालाजी महाराज हमारा मनोरथ अवश्य ही पूर्ण करेंगे और निश्चित रूप से रामगढ़ बाँध के सम्पूर्ण क्षेत्र में व्यापक वर्षा होगी, जिससे रामगढ़ बाँध पुनः जलमग्न होगा। श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को विशनपुरा बालाजी धाम रामगढ़ बाँध से 2 कि.मी. पहले, अनंत अरावली रिसॉर्ट्स के पास, चौबे श्री गोपीनाथ आश्रम, विशनपुरा, जमवारामगढ़, जयपुर में 108 लिंगी श्री रामेश्वरम महादेव की विशेष पूजा-अर्चना एवं श्रृंगार होगा। आप चाहे तो प्रकृति की सुरम्य वादियों में स्थापित इस आध्यात्मिक स्थल पर पधारकर पुण्यलाभ प्राप्त कर सकते हैं।
विलक्षण 108 लिंगी श्री स्ट्रक्चर महादेव का हुआ भव्य श्रृंगार: रामगढ़ बाँध के पूर्ण जलमग्न की प्रार्थना
By -
July 14, 2025
0
Tags: