निवाई (लालचंद सैनी): सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में अष्टान्न्हिका पर्व को लेकर बपूंई वालो के चैत्यालय में सिद्ध चक्र महामण्डल विधान की संगीतमय पूजा अर्चना की गई, जिसमें पूजार्थियो ने भक्ति पूर्वक आराधना की। जैन धर्म प्रचारक विमल जौंला एवं सुनील भाणजा ने बताया कि पण्डित सुरेश कुमार शास्त्री के मंत्रोच्चार द्वारा श्रद्धालु शिखर चंद, चीफ जस्टिस नरेंद्र कुमार व सुरेश कुमार जैन काला ने भगवान चंद्र प्रभु का क्षीरसागर के जल से अभिषेक एवं शांतिधारा की। उन्होंने बताया कि विधानाचार्य पंडित शास्त्री की अगुवाई मे एवं सोधर्म इन्द्र द्वारा मण्डल पर दीप प्रज्वलित करके पांच मंगल कलश की स्थापना की गई। अष्टान्हिका महापर्व के तहत सिद्ध चक्र अनुष्ठान में मण्डल पर 1024 श्रीफल चढाकर सिद्धों की आराधना के साथ भक्ति नृत्य किए गए। विधान में संगीतकार रविंद्र एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर प्रेमचंद सोगानी, महावीर प्रसाद छाबड़ा, विमल सोगानी, सुरेश लटुरिया, संजय सोगानी, शकुंतला छाबड़ा, संजू जौंला, शशी सोगानी, अनिता छाबड़ा, विजया टोंग्या, हितेश छाबड़ा व त्रिलोक जैन सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।
अष्टान्हिका महापर्व पर सिद्ध चक्र मण्डल विधान में चढाए 1024 श्रीफल अर्घ्य
By -
July 10, 2025
0
Tags: