जोबनेर/जयपुर: विद्युत प्रसारण निगम के 220 केवी हरिपुरा ग्रिड सब स्टेशन (GSS) पर मेंटनेंस कार्य के चलते शनिवार, 28 जून 2025 को सुबह 6 बजे से 10:00 बजे तक 132 केवी की मेन बस का शटडाउन लिया जाएगा। इस कारण उपरोक्त समय के दौरान व्यापक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
शटडाउन के चलते सांभर शहर, फुलेरा शहर, भंदे बालाजी, उगरियावस, आसलपुर, गुढा बैरसल, ढाणी बोराज, ढीण्डा, सामोता का बास, सुरसिंहपुरा, देव्यानी, रसूलपुरा, ईरोलाव, त्योद, काजीपुरा, सिनोदिया सहित आस-पास के कई ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। जयपुर डिस्कॉम की ओर से उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय के दौरान आवश्यक बिजली संबंधित कार्य पहले ही निपटा लें तथा इस अस्थायी असुविधा के लिए सहयोग करें। विभाग ने बताया कि यह शटडाउन आवश्यक मेंटनेंस कार्यों की वजह से लिया जा रहा है ताकि भविष्य में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।