झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): झुंझुनू जिला कलेक्टर का पदभार मंगलवार प्रातः 11 बजे नवनियुक्त जिला कलक्टर डॉ.अरुण गर्ग के सम्भालने के पश्चात मंगलवार दोपहर 3 बजे शहर की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने डॉ.गर्ग से शिष्टाचार भेंटकर उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर डॉ.गर्ग के भाई अजमेर से आए दिनेश गर्ग भी उपस्थित थे। डॉ.अरुण गर्ग का स्वागत अभिनंदन माल्यार्पण के साथ दुपट्टा एवं शाॅल ओढ़ाकर प्रतीक चिह्न भेंटकर किया गया।
इस अवसर पर स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था, लायंस क्लब झुंझनु, अग्रवाल समाज, श्री गोपाल गौशाला, श्री गल्ला व्यापार संघ, लघु उद्योग भारती, झुंझनु टैक्स बार एसोसिएशन, क्रेशर एसोसिएशन, चुणा चौक विकास समिति, इस्कोन मंदिर झुंझुनू, प्रभात फेरी परिवार इंदिरा नगर, सुनील पटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन, झुंझुनू प्रगति मंच, एसऍमएल कॉलेज एलुमनी एवं आदर्श बाल निकेतन एलुमनी के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। अभिनन्दन के पश्चात डॉ.गर्ग ने सभी उपस्थित जन से औपचारिक वार्ता में कहा कि वे शेखावाटी के बारे में बहुत कुछ सुन रहे हैं, यहां के लोगों में एक विशेष जज़्बा है, वे भी यथासंभव सभी को साथ लेकर टीम भावना के साथ काम करते हुए सबके सहयोग से शहर का विकास करने में अपनी महत्ती भूमिका निभाएंगे।