झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): गणेश मंदिर बगड़ रोड पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष
श्रीमती हर्षिणी कुल्हरी का स्वागत मुरारी सैनी के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया के सानिध्य में किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य दिनेश कायस्थपुरा, रतन लाल सैनी, कैलाश खटोलिया, महेन्द्र सिंह गोदिया, संदीप चावरिऊ, ओमप्रकाश सैनी, सुमेर सैनी बड़ा गाँव, दिलीप एलआईसी, सुभाष सरपंच पुरोहितों की ढाणी, राधेश्वर पहलवान मंदिर के पुजारी राम अवतार, गौरी शंकर सैनी, मनोज अल्कारा सहित गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।