झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): चुना चौक रानी स्थित रोड स्थित इंदिरा पार्क मे महावीर इंटरनेशनल सनराइज एवं चुना चौक विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर शनिवार सुबह योग शिविर, निःशुल्क बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल सनराइज के चेयरमैन वीर राजेंद्र प्रसाद जोशी, सरंक्षक डॉक्टर एसएन शुक्ला, डॉ.एसके भार्गव, डॉ.उम्मेद सिंह शेखावत, जॉन अध्यक्ष नागरमल जांगिड़, उपाध्यक्ष आलोक गौड, रीजनल सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, सुभाष चंद्र जोशी, एडवोकेट अनुपम शर्मा, प्रदीप शुक्ला, सीताराम सैनी, प्रदीप शर्मा, सुमेर सिंह करनावत, रमेश चंद शर्मा, बिहारी लाल सैनी, चुना चौक विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित, सरंक्षक
डाॅ.डीएन तुलस्यान, शुभकरण चोपदार, जितेंद्र शर्मा, किशोर जांगिड़, मूलसिंह, श्याम सुंदर तुलस्यान एवं सुभाष पुरोहित सहित अन्यजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर चुना चौक विकास समिति एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से योग प्रभारी नीरज गोयल, चिकित्सा शिविर में सहयोग देने वाले डॉ.एसएन शुक्ला, डाॅ.एसके भार्गव एवं बिहारी लाल सैनी का दुपट्टा ओढ़ाकर बाबा श्याम का प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया। हमें गौरव है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में 'योग' आज केवल एक स्वास्थ्य साधना नहीं, बल्कि एक वैश्विक आंदोलन बन चुका है। यह भारत की प्राचीन सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना को विश्व मंच पर गौरव प्रदान करता है। योग शरीर, मन और आत्मा—तीनों के संतुलन का माध्यम है, जो स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र का आधार बनता है।