क्षतिग्रस्त सडक़ मामले को लेकर ग्रामीणों ने अटल सेवा केंद्र के ठोका ताला

AYUSH ANTIMA
By -
0


निवाई (लालचंद सैनी): गांव पराना में क्षतिग्रस्त सडक के ममाले को लेकर नाराज ग्रामीणों ने सडक़ निर्माण करवाने की मांग को लेकर अटल सेवा केंद्र पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर का बहिष्कार किया। ग्रामीणों ने बताया कि बरौनी से सिरस सडक़ पर कालीवाडा ढाणी के सामने सडक़ उखडऩे से गहरे गड्ढे हो गए हैं। सडक के गड्ढों में बरसात में पानी भरने से राहगीरों व ग्रामीणों को समस्याएं बनी हुई है। कई दुपहिया वाहन चालक गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सडक़ के निर्माण की मांग को लेकर प्रशासन से कई बार अवगत करवाने के बाद भी रास्ते पर नाली व पक्की सडक़ नहीं बनाई गई है। जिससे गांव पराना, वजीराबाद व खलीलाबाद के नाराज ग्रामीणों ने सडक़ निर्माण की मांग को लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर का बहिष्कार कर अटल सेवा केंद्र के ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाईस करने के लिए नायब तहसीलदार पूजा अटल, सरपंच गिर्राज बूरी, गिरदावर मुकेश बिंदोरा व हल्का पटवारी रामजीलाल चौधरी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मांग को देखते हुए क्षतिग्रस्त सडक़ का अवलोकन कर सडक़ को जल्दी ही ठीक करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान अधिकारियों की समझाईस के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन बन्द करके अटल सेवा केंद्र का ताला खोला और पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर का आयोजन किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!