जयपुर: अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक पूरन चंद झरीवाल एवं राजस्थान प्रभारी लोकेश जायसवाल की अनुशंषा पर जयपुर जिला अध्यक्ष बबली जायसवाल ने समाज सेविका रंजना सेठी जायसवाल धर्मपत्नी नवल किशोर सेठी को जयपुर जिले की कार्यकारीणी में कोषाध्यक्ष मनोनीत किया है। उन्हें अनेकों समाज बंधुओ ने जयपुर जिला कोषाध्यक्ष बनने पर बधाइयां दी। श्रीमती सेठी ने बधाइयां देने वालों का आभार व्यक्त किया।
3/related/default