निवाई (लालचंद सैनी): सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में जैन मुनि सुन्दर सागर महाराज ससंघ शनिवार को निवाई में भव्य मंगल प्रवेश होगा। चातुर्मास कमेठी अध्यक्ष सुनील भाणजा व विमल जौंला ने बताया कि मुनि सुन्दर सागर महाराज ससंघ टोंक सोहेला मोठूका होते हुए शनिवार को निवाई पहुंचेंगे। जहां समाज के श्रद्धालुओं द्वारा मुनिश्री की अगुवानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुनि सुन्दरसागर महाराज का निवाई में गाजे बाजे के साथ भव्य मंगल प्रवेश होगा। उन्होंने बताया कि मंगल प्रवेश जुलूस शाही लवाजमें के साथ, बैण्ड बाजे, डीजे के साथ पहाडी चुंगी नाका से रवाना होकर अहिंसा सर्किल होते हुए श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर पहुंचेगा। इस दौरान कई महिला मण्डलों के पदाधिकारियों द्वारा जयघोष, बैण्डवादन व जैन धर्मध्वजा के साथ शामिल होंगे। श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर में मंदिर कमेटी द्वारा पाद प्रक्षालन करके आगवानी की जाएगी। इस दौरान समाज सेवी सुशील आरामशीन, विष्णु बोहरा, प्रेमचन्द गिंदोडी, अशोक सिरस, पिंचु संघी, नवरत्न टोंग्या, मनीष झिलाय, राजकुमार टोंक, दिनेश गिन्दोडी, नेहरू बडागांव, नेमीचन्द सिरस व मुकेश जैन सहित सहित कई श्रद्धालु मंगल विहार में शामिल रहे।
3/related/default