झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): हिन्दू युवा वाहिनी मंड्रेला के द्वारा व झुंझुनू जिलाध्यक्ष पुनित बडगुजर के निर्देशानुसार हिन्दू युवा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष विकास मेघवाल के नेतृत्व में हिन्दू युवा वाहिनी के संस्थापक गोरक्ष पीठाधीश्वर गोरखपुर व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 53वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में हिंदू युवा वाहिनी मंड्रेला के कार्यकर्ताओं के द्वारा सुबह 11:15 बजे मंड्रेला राजगढ़ रोड स्थित मुक्ति धाम (भुतनाथ मन्दिर) मे बरगद (वट वृक्ष) व नीम और पीपल के पोधै लगाकर मनाया व योगी आदित्यनथ की दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की ईश्वर व गोमाता से कामना की गई। इस अवसर पर शाकंभरी माता मंदिर व भुतनाथ मन्दिर मुक्तिधाम मंड्रेला राजगढ़ रोड में पौधारोपण किया गया। इस आयोजन में हिंदू युवा वाहिनी मंड्रेला के हिंदुत्ववादी विचार धारा वाले राकेश योगी, सुमराज वर्मा, राहुल मालावत, राहुल कड़वासरा, दीपक वाल्मीकि, सोनू लूणीवाल, प्रिंस चेजारा, सूर्या, लक्ष्मण मालावत, रोहित कुमार आदि अन्य कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी व्यक्त की व हिन्दू युवा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष विकास मेघवाल ने बताया की हम सांस लेते है तो आक्सीजन ग्रहण करते है और जब हम सांस छोड़ते है तो उसके साथ कार्बन-डाई-ऑक्साइड छोड़ते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, जो हम ऑक्सीजन लेते है हमें कहां से मिलती है, ये ऑक्सीजन हमे पेड़ पौधों से मिलती है और यह सभी पेड़ पौधे हमारे वातावरण व पर्यावरण का हिस्सा है। पौधों को लगाना व इनको पालना भी हमारा परम कर्तव्य है, पेड़ पौधे जिंदा रहेंगे तभी पर्यावरण प्रदूषण से बचेगा।
3/related/default