जिला कलेक्टर ने जिला व उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर सक्रियता से कार्य करने के दिए निर्देश

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली-बहरोड़: जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने कहा कि आमजन से संबंधित लंबित परीवादों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें, इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलेक्टर विभागीय योजनाओं, प.दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर प्रगति एवं संपर्क पोर्टल के लंबित परिवादों के संबंध में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रही थी। जिला कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल, सीएमओ, जनसुनवाई, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त आमजन के लंबित परीवादो की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि परिवादो का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखें कि समाधान केवल औपचारिक न हो बल्कि संतुष्टिपूर्ण हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी 30 दिन से अधिक समय से लंबित चल रहे परिवाद का निस्तारण कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें एवं पोर्टल पर अपडेट भी करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि आमजन कि मूलभूत आवश्यकताओं संबंधी समस्याओं का संवेदनशील होकर निस्तारण करें, फील्ड में जाकर कर उनसे संपर्क करें, मौके पर ही निस्तारण कर राहत पहुंचाएं।

*शिविरों से अधिकाधिक ग्रामजन को करें लाभान्वित: जिला कलक्टर*

जिला कलेक्टर ने पं.दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर के बारे में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी उपखंड अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शिविरों के आयोजन और समय के बारे में समुचित प्रचार प्रसार हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिविर में आए लोगों को पात्रतानुसार लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें और उन्हें योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में दें। पोर्टल पर डाटा विहित समय में अपलोड करें और जिले की रैंक सुधारने के लिए आवश्यक प्रयास करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग जिले की कार्ययोजना के अनुसार उन्हें आवंटित कार्य पूर्ण जिम्मेदारी से निष्पादित करें ताकि हर पात्र को लाभांवित करने की राज्य सरकार की मंशा साकार हो सके। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण, डीएसओ शशि शेखर शर्मा, एसई विद्युत मनोज गुप्ता, एसई पीएचईडी रामनिवास यादव, सीएमएचओ डॉ.आशीष सिंह शेखावत, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे एवं उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी से जुड़े।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!