रायसिंह नगर (अतुल जैन): चंद्रशेखर फाउंडेशन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गिरवर सिंह राठौड़ ने सभी नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए निवेदन किया है। जून जुलाई का महीना, बरसात का मौसम और वृक्षारोपण के लिए सर्वोत्तम समय होता है। हम सभी को पहले उपयुक्त स्थान का चयन करके प्रतिवर्ष कम से कम दो पेड़ इस अवसर पर जरूर लगाने चाहिए क्योंकि आज फसलों पर कीटनाशक के रूप में जहर का छिड़काव हो, मोटर गाड़ियों फैक्ट्रीयों का धुआं हो या अन्य अनेको प्रकार की मशीनरीयों का उपयोग हो या अन्य किसी भी तरह से अशुद्ध हवा, जो हमारे पर्यावरण को दूषित करके हमारे स्वास्थ्य को नष्ट कर रही है। वृक्षारोपण के माध्यम से हम इस नुकसान को काफी हद तक कम कर सकते हैं। जीवनदायनी ऑक्सीजन और वर्षा का उद्गम स्थल भी आखिर वृक्षों को भी माना गया है। राठौड़ ने कहा हम अपनी आने वाली नस्लों को और कुछ देकर जाएं या ना जाएं पर पर्यावरण के प्रति हमारी क्या जिम्मेदारी है, यह संदेश जरूर पहुंचना चाहिए।
3/related/default