अजीतगढ/सीकर: स्वायत शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सोमवार की शाम 4 बजे कस्बे के एक निजी गार्डन में बलिदान दिवस एवं लोकतंत्र के कार्य अध्याय पर कार्यकर्ताओं एवं आमजन से विस्तार से चर्चा एवं परिचर्चा की, इसके बाद मंत्री ने आमजन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की जनसुनवाई की। इस अवसर पर खर्रा ने उपस्थित आमजन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि 25 जून को आपातकाल के काले अध्याय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सीकर शहर में सुबह 11 बजे से एक विशाल कार्यकर्ताओं की सामूहिक सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं से अपील की जाती है कि वे इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इसे सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि 50 साल पहले इंदिरा गांधी ने रातों-रात आपातकाल पूरे देश में लागू कर दिया था, जिसमें किसी को भी स्वतंत्रता नहीं थी, जिस कारण हर लोग परेशानी में थे, जिस कारण राजनीतिक दलों से जुड़े नेता, स्वतंत्र रहने वाली मीडिया समेत लोग दुखी एवं परेशान थे। भाजपा जगह-जगह आपातकाल के काले अध्याय के बारे में लोगों को अवगत करा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में इस समय शांति का माहौल है एवं विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं, इस प्रकार श्रीमाधोपुर में भी विकास के कार्य बिना भेदभाव किये जा रहे हैं। इसके बाद मंत्री ने आमजन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की जन समस्या सुनी, जिस पर युवा भाजपा नेता जीएल टेलर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं लोगों ने कहा कि अजीतगढ़ शाहपुरा सड़क मार्ग वर्षों से टोल रोड है एवं त्रिवेणी के पास कई सालों से टोल लग रहा है, उसके बाद भी इस सड़क मार्ग पर जगह-जगह गहरे एवं चौड़े खड्डे पड़े हुए हैं लेकिन फिर भी आरएसआरडीसी कोई ध्यान नहीं दे रही है, जिस कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है एवं कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं तो कई विकलांग हो रहे हैं। कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने बताया कि सोमवार को ओवरलोड चारे का भरा ट्रक उधर से गुजर रही एक बाइक पर पलट गया, जिस कारण पति-पत्नी एवं उनकी तीन साल की पुत्री चारे के नीचे दब गई एवं उनको 24 घंटे बाद निकाला गया। सड़क मार्ग की नए स्तर पर मरमत कराई जाए एवं जगह-जगह संकेतक बोर्ड लगाए जाए ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके। मंत्री ने तुरंत आरएसआरडीसी के उच्च अधिकारियों को समस्या का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए, साथ ही पूर्व सरपंच जगदीश चौधरी के नेतृत्व में लोगों ने अजीतगढ़ अस्पताल में हो रही अव्यवस्थाओं के बारे में मंत्री से शिकायत की, जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि समय पर शिकायतों का समाधान कर दिया जाएगा। इसके बाद कार्यकर्ताओं एवं आमजनों ने मंत्री को अनेक समस्याओं का ज्ञापन सोपा, जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समय रहते समाधान किया जाएगा, इसके बाद मंत्री अजमेरी गांव गए, वहां भी लोगों की समस्या सुनी व समाधान किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच जगदीश चौधरी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पूर्ण गुर्जर, अजीतगढ़ दिवराला भाजपा मंडल अध्यक्ष राम गोपाल मंगावा, सीए नितिन जोशी, ओम प्रकाश गुर्जर, शेर सिंह चौधरी, जेपी जाट, विमल जोशी समेत कई कार्यकर्ता एवं आम लोग उपस्थित थे।
स्वायत शासन मंत्री ने कार्यकर्ताओं एवं आमजन से की बलिदान दिवस एवं लोकतंत्र के काले अध्याय पर चर्चा
By -
June 24, 2025
0
Tags: