नई दिल्ली (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): कुछ मिडिया हाउस द्वारा दोपहिया वाहनों को टोल टैक्स में दायरे में लाने को लेकर भ्रामक प्रचार हो रहा है। इसको लेकर नितिन गडकरी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट में कहा कि कुछ मिडिया संस्थान दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने के बारे में भ्रामक खबरें फैला रहे हैं, ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं है। दोपहिया वाहनो के लिए टोल पर छूट पूरी तरह जारी रहेगी। सनसनी पैदा करने के लिए सत्यता की जांच किए बिना भ्रामक खबरें फैलाना स्वस्थ पत्रकारिता की निशानी नहीं, मैं इसकी निंदा करता हूं ।
आयुष अंतिमा (हिन्दी समाचार पत्र) ने हमेशा तथ्य परक व तथ्यों के आधार पर पत्रकारिता की है। भ्रामक खबरें फैलाना निश्चित रूप से पत्रकारिता के उच्चतम मूल्यों के साथ समझौता करना है। गडकरी ने पत्रकारिता पर प्रश्न चिन्ह लगाकर आयुष अंतिमा के उन लेखो पर मोहर लगा दी है, जिसमें बार बार पत्रकारिता के पतन की तरफ इशारा किया गया था।