अलवर (ब्यूरो): नेक कमाई फाउंडेशन की ओर से ऑपरेशन करुणामय में मंगलवार को कचरा बीनने वाले और भीख मांगने वाले 37 बच्चों को बाजार में ले जाकर उनकी पसंद के कपड़े दिलवाए। इससे पहले बच्चों को रैस्त्रा में लेकर गए, जहां उन्होंने आर्डर देकर नाश्ता किया। गुरुनानक कॉलोनी कच्ची बस्ती में अलवर शहर के चयनित 37 बच्चों को एकत्रित कर बाजार ले जाया गया। इन बच्चों को गाडिय़ों में बैठाकर पहले रैस्त्रा में लेकर गए, जहां उन्हें अपनी पसंद की खाने की वस्तुएं आर्डर देकर मंगवाने की कही तो वे बहुत खुश हुए। सभी बच्चों ने अपनी पसंद की खाद्य वस्तुए खाई और खुशी जाहिर की। नंगली सर्किल पर कलाकंद के साथ इन्हें ब्रेड पकौड़े और प्याज की कचोरी खूब भाई। इसके बाद इन्हें चर्च रोड स्थित कपड़ों की दुकान फैशन हब पर लेकर गए। यहां बच्चों का स्वागत संरक्षक दौलत राम हजरती, मुख्य कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा, युवा समाजसेवी रवि जुनेजा ने किया। बच्चों ने यहां अपनी पसंद के कपड़े पहने और खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम में युवा समाजसेवी सौरभ कालरा ने कहा कि बच्चों ने पहली बार बाजार में आकर किसी दुकान पर खरीददारी की है, जो इनके लिए अविस्मरणीय पल है। कार्यक्रम में युवा गुरप्रीत सिंह पवित्र, गंगा वाधवा, निष्ठा नारंग, गायत्री परिवार से प्रतिभा सिंह, युवा शिक्षाविद दीपक झाम, प्रदीप सिंह, वेद रानी गुसाई, मानवेन्द्र सिंह और धर्मपाल सिंह ने विचार व्यकत किए। अंत में कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने आभार जताया। इस अवसर पर बच्चों ने शापिंग डे का नारा लगाकर खुशी का इजहार किया। संचालन सौरभ कालरा व गुरुप्रीत सिंह पवित्र ने किया। नेक कमाई फाउंडेशन की ओर से डॉ.गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट के सहयोग से मिशन करुणामय कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस बारे में संरक्षक दौलत राम हजरती ने बताया कि इस अभियान में जरूरतमंद परिवारों की उनकी घर जाकर सहायता दी जाएगी। यही नहीं वंचित ओर जरूरतमंद बच्चों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए उन्हें शिक्षण सामग्री सहित उनकी पसंद की वस्तुएं दिलाई जाएगी।
डॉ.आशुतोष शर्मा ने बताया कि वंचित परिवारों की सूची तैयार की जा रही है। यदि कोई बेटी साधनों के अभाव में पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रही है तो पहले उसकी सहायता की जाएगी, जिसके लिए सूची तैयार हो रही है।