निवाई (लालचंद सैनी): गांव हथोना निवासी धर्मेन्द्र सैनी पुत्र गौरीलाल सैनी का नीट परीक्षा 2025 में चयन हुआ है। छात्र धर्मेन्द्र सैनी ने बताया कि उन्होंने लगातार दूसरे प्रयास में 563 अंकों से 7274 रैंक प्राप्त करके नीट में सफलता हासिल की है। धर्मेन्द्र सैनी ने बताया कि उनके माता-पिता का सपना था कि उनका पुत्र डॉक्टर बनकर समाज सेवा का कार्य करें, जो सपना 2025 में साकार हो गया। उनके पिता गौरीलाल सैनी जयपुर में 20 वर्षों से मेहनत मजदूरी का कार्य करते हैं एवं गांव आधोलाई में खेती का कार्य करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनके पुत्र धर्मेन्द्र सैनी का चयन होने से पूरे परिवार सहित समस्त रिश्तेदारों व गांव में खुशी का माहौल है।
किसान के बेटे धर्मेन्द्र का नीट में हुआ चयन, परिवार में खुशी का माहोल, पिता जयपुर में करते है मजदूरी
By -
June 15, 2025
0
Tags: