राजस्थान घूमर क्वीन सीजन-5 की विनर बनीं परी सिंह कुशवाह

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): सदभावना परिवार फाउंडेशन द्वारा आयोजित "राजस्थान घूमर क्वीन सीजन-5" का भव्य फिनाले पार्क सेंट्रल होटल, सिटी सेंटर, जयपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर परी सिंह कुशवाह को विजेता घोषित किया गया, जबकि श्वेता बारी फर्स्ट रनर-अप और प्रियांशी डवे सेकंड रनर-अप रहीं। राजस्थान की परंपरा और संस्कृति को समर्पित इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेशभर से प्रतिभागियों ने भाग लिया। चयनित प्रतिभागियों ने फिनाले में आकर्षक प्रस्तुतियां दीं और दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में शामिल रहे — वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर कोरियोग्राफर रोहित शर्मा, राजस्थान घूमर क्वीन 2022 सीमा सेठी, प्रतिमा भारद्वाज, ग्लोबल इंडिया की मिस रितु शर्मा, आरती माथुर और मोना वर्मा। मुख्य अतिथि के रूप में पुखराज मोसन, जेकेजे ज्वेलर्स ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई और विजेताओं को सम्मानित किया।

*कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे*

नरेंद्र उपाध्याय, सोनू अग्रवाल, पूजा शर्मा, प्रियंका गोयल, आरजे राहुल चौहान, एंकर करन और एंकर अभिषेक।

सदभावना परिवार फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज पांडे ने बताया कि यह प्रतियोगिता महिलाओं को पारंपरिक मंच देने के उद्देश्य से हर वर्ष आयोजित की जाती है। सीजन-5 के तहत अलवर, जोधपुर, कोटा, गंगापुर, सीकर और अजमेर सहित कई ज़िलों में ऑडिशन आयोजित किए गए थे। जयपुर फिनाले के साथ ही आज पूरे कार्यक्रम का समापन हुआ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!