निवाई (लालचंद सैनी): उपखंड प्रशासन के आदेशानुसार तहसीलदार नरेश गुर्जर की मौजूदगी में श्री बद्रीनाथ धाम नटवाड़ा के दान पात्र को शुक्रवार को सुबह 11 बजे खोला जाएगा। तहसीलदार नरेश गुर्जर ने बताया कि बद्रीनाथ धाम मंदिर ट्रस्ट नटवाड़ा के अंतिम महंत तेजभारती गोस्वामी की 19 जनवरी 2021 में मौत हो गई थी। उसके बाद से मंदिर में रखे हुए दान पात्र को खोला नहीं गया। बद्रीनाथ धाम ट्रस्ट का वर्ष 2000 से सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग अजमेर में प्रकरण विचाराधीन है। सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग अजमेर द्वारा तहसीलदार को मंदिर का रिसीवर नियुक्त किया हुआ है। जिनकी देखरेख में गुरुवार को गठित टीम में शामिल भू अभिलेख निरीक्षक मोरपाल मीणा व जगदीश प्रसाद स्वामी, हल्का पटवारी राजेश मीणा, भवानी शंकर यादव, सुमित जैन व रामहेत मीणा सहित मंदिर कमेठी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में 4 साल बाद शुक्रवार को सुबह 11 बजे दान पात्र खोला जाएगा।
तहसीलदार नरेश कुमार गुर्जर की मौजूदगी में आज खोलेंगे श्री बद्रीनाथ धाम का दान पात्र, 4 साल बाद खोलेंगे दान पात्र
By -
June 26, 2025
0
aa
Tags: