नव जीवन केंद्र ने मनाई विश्व नशा मुक्ति दिवस पर अपनी 12वीं वर्षगांठ

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर: राजधानी जयपुर में स्थित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र, नव जीवन केंद्र, अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर गुरुवार, 26 जून को अपनी 12वीं वर्षगांठ मनाई। इस मौके पर स्मरणीय कार्यक्रम शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे तक ज्ञान दीप भवन, डायसिसन पास्टोरल सेंटर, घाट गेट, जयपुर में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मोस्ट रेव.डॉ.जोसेफ कल्लरकल बिशप ऑफ जयपुर एवं चेयरमैन नवजीवन केंद्र, विशिष्ट अतिथि: मोस्ट रेव.डॉ.ऑसवाल्ड जे. लुईस एमेरिटस बिशप एवं संस्थापक नव जीवन केंद्र सहित विशेषज्ञों, शुभचिंतकों एवं नशा मुक्ति समुदाय से जुड़े सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इस मौके पर नव जीवन केंद्र जयपुर के प्रतिनिधि ने बताया की यह महत्वपूर्ण अवसर केवल बारह वर्षों की उपचार, पुनर्वास एवं परिवर्तन की यात्रा का उत्सव नहीं है, बल्कि एक करुणामय एवं नशा-मुक्त समाज के निर्माण हेतु केंद्र की निरंतर प्रतिबद्धता को भी दोहराता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुनर्वास प्रयासों को प्रेरित करना तथा यह जागरूकता फैलाना है कि नशे से लड़ाई में सामूहिक सहयोग, सहानुभूति और संरचित हस्तक्षेप की कितनी अहम भूमिका होती है। इसके साथ ही, यह अवसर केंद्र के मिशन से वर्षों से जुड़े समर्पित व्यक्तियों के योगदान को सम्मानित करने का भी है।कार्यक्रम का आयोजन और संचालन नव जीवन केंद्र के निदेशक रेव.फादर जॉर्जिश ब्रितो के नेतृत्व में किया गया। जिनकी दूरदृष्टि और मार्गदर्शन ने अनगिनत व्यक्तियों और परिवारों को एक नई शुरुआत दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!