09 जुलाई को खेेतड़ी तांबा परियोजना में श्रमिकों की हड़ताल: एटक यूनियन ने दी चेतावनी

AYUSH ANTIMA
By -
0


खेेतड़ी नगर (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): खेतड़ी तांबा श्रमिक संघ (एटक) द्वारा आगामी 9 जुलाई 2025 को एकदिवसीय हड़ताल का ऐलान किया गया है। यूनियन की कार्यकारिणी बैठक 24 जून की शाम को यूनियन कार्यालय में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष का.सीताराम मीणा ने की। बैठक में संघ के महासचिव का.बिरदू राम सैनी ने श्रमिकों से जुड़े कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की और हड़ताल की रूपरेखा स्पष्ट की। बिरदू राम सैनी ने बताया कि देशभर की केंद्रीय श्रमिक यूनियनों के आह्वान पर पहले भी 25 जून को हड़ताल प्रस्तावित थी, लेकिन राष्ट्रहित और हालातों को देखते हुए उसे स्थगित कर दिया गया था। अब परिस्थितियों को देखते हुए कार्यकारिणी ने निर्णय लिया है कि यह हड़ताल 9 जुलाई को की जाएगी, जिसकी सूचना 23 जून को प्रबंधन को दे दी गई है। ठेका श्रमिकों को स्थायी किया जाए। ग्रेच्युटी, मेडिकल, बोनस, पीएफ, ईएसआई जैसी सुविधाएं शीघ्र दी जाए। श्रमिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर ठोस निर्णय लिया जाए। संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि प्रबंधन इन मांगों को गंभीरता से नहीं लेता है, तो 9 जुलाई को खेेतड़ी तांबा परियोजना पूरी तरह ठप रहेगी। यूनियन ने यह भी कहा कि श्रमिकों के जायज हक के लिए वे शांतिपूर्ण तरीके से परंतु सख्त कदम उठाने को मजबूर होंगे। इस प्रेस विज्ञप्ति की प्रतिलिपि प्रमुख स्थानीय समाचार प्रतिनिधियों को भी भेजी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!