डूंडलोद (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): वैसे तो पूरा झुंझुनूं जिला पीने के पानी के संकट से जूझ रहा है लेकिन इसमें राजनीतिक द्वेष भी कोढ़ में खाज का काम कर रहे हैं। इसको लेकर एक प्रतिनिधिमंडल जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता से बैठक की विदित हो नवलगढ़ के वार्ड नंबर 15 व 35 में कई महीनो से पीने के पानी का संकट चल रहा है। बार बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को बताने के बावजूद इसका समाधान नहीं हो रहा। इसका मूल कारण है जलदाय विभाग के कर्मियों की अकर्मण्यता और पुरानी कांग्रेस सरकार में कुछ ऐसे स्थानीय नेता, जो इसमें राजनीतिक द्वेष से गतिरोध पैदा कर रहे हैं। उसी से निजात दिलाने के लिए इस बैठक का आयोजन किया व सकारात्मक निर्णय लिए गये कि उन समाजकंटको से कैसे मुक्ति मिले, जो जनहित के कामों में गतिरोध पैदा कर रहे हैं। अधिशाषी अभियंता मोहम्मद अली ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि समस्या का निदान शीघ्र किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में शंकर लाल शर्मा राजस्थान प्रभारी मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग, गौतम खंडेलवाल नवलगढ मंडल अध्यक्ष, सीताराम बिरोलिया, कृष्ण गोपाल जोशी, भानू प्रताप छापौला, मनोज सोनी आदि थे।
राजनीतिक द्वेषपूर्ण व्यवहार के चलते जनहित के कामो में बाधा को लेकर जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता से बैठक की
By -
May 16, 2025
0
Tags: