पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पिलानी में बाईपास रोड़ पर स्थित जीआर गार्डन में राष्ट्रीय जाट महासंघ के तत्वावधान में धरती पुत्र चौधरी चरणसिंह की पुण्यतिथि किसान दिवस के रुप में मनाई गई।
कार्यक्रम में अध्यक्षता राष्ट्रीय जाट महासंघ के पिलानी ब्लॉक अध्यक्ष विरेन्द्र पूनियां ने की। चौधरी चरणसिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए किसानों के लिए अन्नदाता एवं भारतीय राजनीति के पुरोधा बताते हुए उनको जाट समाज की शान बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अत्तर सिंह काजला ने चौधरी चरणसिंह पर अपने विचार प्रकट करते हुए उनके संघर्षशील जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान किया। इस मौके पर समाजसेवी राजेन्द्र सिहाग, सुबे.प्रताप सिंह भास्कर, दुलीचन्द लमोरिया, विरेन्द्र सिहाग, उम्मेद धतरवाल, कर्मवीर सिहाग, हरपाल पूनिया, दयानंद सांगवान, सनीश पूनिया एवं प्रदीप श्योराण सहित अनेक लोगों ने चौधरी चरणसिंह की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित किये।