झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले की जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन और अमृत-2 योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और विभागीय कार्यों में और अधिक प्रगति लाने के निर्देश दिए। जलदाय मंत्री ने कहा कि बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आने वाले 15 दिवस में बजट घोषणा में जितने भी पेयजल से संबंधित कार्य है, उनको स्वीकृत करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जिले में पानी की कमी है परन्तु पिलानी, बुहाना, सुरजगढ़, उदयपुरवाटी में अधिक समस्या होने के कारण स्थाई कार्य योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि भूजल काफी नीचे जाने से पेयजल संकट ओर अधिक गहरा गया है, जिसके लिए अन्य सोर्स डवलप करने की प्लानिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना के तहत तीन जिलों के 1200 गांवों को जोडने का कार्य कही जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारम्भ करवाया जाएगा।
भू-जल मंत्री चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को जल जीवन मिशन और अमृत-2 योजना के तहत प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने और प्रत्येक घर तक जल पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि वे विधानसभावार उन गांवों की सूची तैयार करें, जहां अभी तक पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई है। यह सूची संबंधित एसडीएम और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ साझा कर समन्वय के साथ कार्य करने और जल आपूर्ति में आ रही समस्याओं का त्वरित समाधान करने को कहा। भू-जल मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल जीवन मिशन की रूपरेखा तैयार की गई है, जिसका लक्ष्य अगले 30 वर्षों तक प्रत्येक घर में नल के माध्यम से स्वच्छ जल उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर ग्रीष्मकालीन आकस्मिक योजना के लिए जिलों की मांग के अनुसार पर्याप्त धनराशि आवंटित की गई है। भू-जल मंत्री ने राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिले के जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों में जल से संबंधित समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा। बैठक में जिला कलक्टर रामावतार मीणा, झुंझुनू विधायक राजेन्द्र भाम्बू, पिलानी विधायक पितराम सिंह, उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी, पूर्व सांसद संतोष अहलावत एवं नरेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, बनवारी लाल सैनी, एसई पीएचईडी राजपाल सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।