सूरजगढ़ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): कस्बे में स्थित गौ अस्पताल के लिए जोखीराम शाह के पुत्र महेश शाह द्वारा गौ अस्पताल में एक कमरा बनवाने के लिए दो लाख रुपए दिए गए है। डॉ.अनिल शर्मा अनमोल ने बताया की गौ अस्पताल के संरक्षक सज्जन अग्रवाल के सूरत प्रवास के दौरान यह राशि महेश शाह द्वारा भेंट की गई। पूर्व में भी गौ अस्पताल के लिए शाह द्वारा आर्थिक सहयोग दिया जा चुका है। इस अवसर पर नंदलाल शाह, संजय चोटिया, रमेश सैनी सहित गौ सेवकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
3/related/default