चंडीगढ़ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): चंडीगढ़ के हालूमाजरा स्थित राजकीय हाई स्कूल का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहा। इसको लेकर हालूमाजरा के सर्व समाज के प्रबुद्धजनों ने दसवीं की परीक्षा में 15 टापर विधार्थियों को सम्मानित किया। विदित हो स्कूल की प्रधानाध्यापिका अनुराधा गुप्ता के कुशल नेतृत्व व मार्ग दर्शन मे स्कूल का परिणाम 94.23 प्रतिशत रहा। इस सम्मान समारोह में पार्षद गुरूचरण काला, एएसआई पवन जी शंकर तिवारी, देवीसिंह, गणेश झा, अरविंद, तारा शंकर तिवारी आदि प्रबुद्धजनों की गरिमामय उपस्थिति रही। प्रधानाध्यापिका अनुराधा गुप्ता ने सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया।
3/related/default