बगड़ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): निकटवर्ती गांव पकोडी की ढाणी स्थित आकाश गिरी गौशाला सेवा समिति के तत्वावधान में बाबा वशिष्ठ गिरी महाराज की पुण्यतिथि पर धार्मिक आयोजन होगे। इसकी जानकारी देते हुए आनंद गिरी जी महाराज ने बताया कि एक जून को सांय 9 बजे से भजन संध्या होगी, जिसमें नामी भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। दो जून को सुबह सवा दस बजे से विशाल भंडारे का आयोजन होगा। आनंद गिरी जी महाराज ने क्षेत्र के सभी धर्म परायण महानुभावो को इस धार्मिक आयोजन मे पधार कर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया।
3/related/default