झुन्झुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): स्थानीय श्री खेमी शक्ति ट्रस्ट झुन्झुनू द्वारा गर्मी के मौसम में बेसहारा एवं आवारा पशुओं के लिए पानी पीने के लिए 500 खेळ का वितरण 17 मई, शनिवार को प्रातः 11 बजे श्री खेमी शक्ति मंदिर प्रांगण में। किया जायेगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झुंझुनूं विधानसभा के विधायक राजेन्द्र भाम्बू, झुंझुनूं के जिला कलेक्टर रामावतार मीणा एवं
जेजेटी युनिवर्सिटी के चांसलर डॉ.विनोट टीबड़ेवाला उपस्थित होंगे। जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी रमाकांत टीबडेवाला मुंबई प्रवासी ने बताया कि गर्मी के मौसम में ट्रस्ट की ओर से पीने के पानी के लिए 500 खेळ जहां जंहा भी आवश्यकता होगी, वहां लगवाई जाएगी, जिससे कि पशु पानी पी सकें। कार्यक्रम को गरिमामयी रूप से सम्पन्न करवाने हेतु मन्दिर ट्रस्ट के मंत्री श्याम सुन्दर टीबडा, आनंद टीबडा, संजय टीबडा एवं ओमप्रकाश केडिया इस्लामपुर सहित अन्य भक्तजन प्रयासरत है।