झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): आगामी 22 मई को बीकानेर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला संगठन प्रभारी एव धोद विधायक गोवर्धन वर्मा रहे। भाजपा जिला कार्यालय में सभी विधानसभा के जनप्रतिनिधि व भूतपूर्व सैनिक संगठनों के पदाधिकारी 22 मई को बीकानेर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री दौरे को लेकर बैठक में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बीकानेर यात्रा के जिला प्रभारी गोरधन वर्मा ने कहा कि जिले से एक हज़ार से अधिक भूतपूर्व सैनिक बीकानेर जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करेंगे। बैठक में झुंझुनू विधायक राजेंद्र भांभू, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर, मंडावा प्रत्याशी व पूर्व सांसद नरेंद्र खीचड़, पिलानी विधानसभा प्रत्याशी राजेश दहिया, उदयपुरवाटी पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति अध्यक्ष कैलाश सुरा, अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक सोसायटी कप्तान महेंद्र सिंह झाझड़िया, महासचिव पूर्व सैनिक संघ कैप्टन अमरचंद खेदङ, महासचिव अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद चिड़ावा सूबेदार जयसिंह बराला, उपाध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद चिड़ावा सूबेदार कुलदीप सिंह मान, महासचिव नौसैनिक संस्था लेफ्टिनेंट दिलीप झाझरिया, पेटी ऑफिसर बजरंग लाल, ब्लॉक अध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद सूबेदार मेजर धर्मपाल भाम्बू, कैप्टन प्रताप सिंह पूनिया, कैप्टन गोपीचंद जांगिड़, हवलदार नेमीचंद कुल्हरी, विनोद मुंड सहित बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
3/related/default