शाहपुरा/जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): श्रीमती कमला बेनीवाल ट्रस्ट द्वारा पूर्व राज्यपाल डॉ.कमला बेनीवाल जी की पुण्य स्मृति में 15 मई 2025, गुरुवार को प्रातः 9 बजे से उप जिला चिकित्सालय, शाहपुरा में निःशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में मोतियाबिंद सहित विभिन्न नेत्र रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा रोगियों की जांच की जाएगी और चिन्हित मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। इस जनसेवा शिविर का आयोजन पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल के नेतृत्व में किया जा रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष बंशीधर सैनी, पंचायत समिति प्रधान मंजू शर्मा, राजस्थान किसान परिषद के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह सेपट, ग्राम पंचायतों के सरपंचगण, पंचायत समिति सदस्यगण, जिला परिषद सदस्यगण तथा कांग्रेस पार्टी के अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। नेम सिंह सेपट ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर समाज की नेत्र ज्योति को बनाए रखने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है और यह डॉ.कमला बेनीवाल जी की जनसेवा भावना को समर्पित है।
डॉ.कमला बेनीवाल की पुण्य स्मृति में 15 मई को निःशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर होगा आयोजित
By -
May 12, 2025
0
Tags: