अलवर (मनीष अरोड़ा): श्रमजीवी पत्रकार संघ का 13वां वार्षिक सम्मेलन अलवर के पुलिस अन्वेषण भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और वन राज्य मंत्री संजय शर्मा थे, वहीं अध्यक्षता जयपुर से विधायक और वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा ने की। कार्यक्रम के दौरान वन नेशन-वन इलेक्शन संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और पत्रकारिता के बिना लोकतंत्र की परिकल्पना संभव नहीं है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज जरूरत है कि सभी राजनीतिक दल एक मंच पर बैठकर यह रणनीति बनाएं कि देश में गरीबी को कैसे मिटाया जाए। श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यक्रम में जिले भर से लगभग 300 पत्रकारों ने कार्यक्रम में शिरकत की। वहीं वन राज्य मंत्री संजय शर्मा का कहना था कि पत्रकारों के लिए प्रदेश में विभिन्न प्रकार की योजनाएं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के द्वारा चलाई जा रही है, जनता का लाभ पत्रकारों तक पहुंच रहा है। कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। इसके साथ ही श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का प्रमुख उद्देश्य सभी पत्रकारों को आपस में मेल जोल बढ़ाने के साथ-साथ उनकी प्रमुख समस्याओं पर भी विचार विमर्श करना रहता है। कार्यक्रम में मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा ने किया, वहीं कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ.आर्तिका शुक्ला, डॉ.एससी मित्तल, वी.के. अग्रवाल सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारिता के बिना लोकतंत्र की कल्पना भी संभव नहीं
By -
April 06, 2025
0
Tags: