जलग्रहण यात्रा पहुंची धतरवाला

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग की जलग्रहण यात्रा शनिवार को पंचायत समिति चिडावा के ग्राम धतरवाला में पहुँची। इस दौरान ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजीविका एवं ग्रामीण महिलाओं ने ग्राम धतरवाला में गोपालदास जी मन्दिर प्रांगण से राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय धतरवाला तक कलश यात्रा निकाली गई, कलश यात्रा में महिलाओं ने नाच-गाकर उत्साहपूर्वक हर्लोल्लास के साथ भाग लिया, कलश यात्रा के साथ आस-पास के विधालयों के छात्रो एवं ग्रामीणों ने रथ के साथ रैली में जल बचाओ, जीवन बचाओ, जल, जंगल, जमीन इन सभी का संतुलन रखने का संदेश दिया। उक्त यात्रा में महिलाओं ने नाच-गाकर जलग्रहण यात्रा का जोरदार स्वागत किया। जलग्रहण रथ यात्रा से एक दिन पुर्व जलग्रहण प्रभातफेरी निकाली गई। इस दौरान विधार्थियो ने जल व भूमि संरक्षण सम्बन्धी नारे लिखी हुई तख्तियाँ लेकर रैली निकालकर आमजन को जागरूक किया। सर्वप्रथम सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जलित किया, उसके उपरान्त स्कूली छात्राओं द्वारा जल बचाओं पर कविता पाठ एवं नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में महेन्द्र सिंह सूरा अधीक्षण अभियन्ता जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग झुन्झुनू ने जल संचय/जल संरक्षण के बारे में आमजन को विस्तार पूर्वक जानकारी देकर इसके उदेश्य के बारे में बताया। कृष्ण कुमार बाबल, अधिशाषी अभियन्ता जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण सुरजगढ ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों एवं कार्यक्रम मे पधारे समस्त जन-प्रतिनिधियों, अन्य विभागो से पधारे जिला स्तरीय/ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण एवं ग्रामीणों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश दहिया, रोहिताश धांगड प्रधान पंचायत समिति चिडावा ने लोगो को जल संरक्षण के प्रति जागृत करने का आह्वान किया एवं जल संरक्षण शपथ दिलाई गई मुख्य समारोह के साथ जलग्रहण क्षेत्र में निर्मित वर्षा जल टांको/फार्म पौण्ड/तालाब का लोर्कापण किया जाकर चारागाह विकास धतरवाला में पौधा रोपण एवं श्रमदान कार्य किया गया।
कार्यक्रम में डालमिया सेवा संस्थान चिड़ावा व राजीविका व जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण एवं छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर चित्रकार की स्टाल स्थापित की गई। जलग्रहण यात्रा में विशिष्ट आमंत्रित अतिथि सुनिता देवी सरपंच धतरवाला, हनुमान सिंह सरपंच बुडानिया, संजय सैनी सरपंच लाम्बा गोठडा, हवासिंह यादव ग्राम पंचायत बजावा सरपंच एवं ग्राम पंचायत श्योपुरा सरपंच, विजेन्द्र डूडी सरपंच प्रतिनिधि बदनगढ़, विजय सरपंच प्रतिनिधि श्योपुरा, नागर सैनी पूर्व सरपंच बुडानिया, हनुमान सिंह पूर्व सरपंच धतरवाला, सुशील शर्मा, सी.बी.ई.ओ., रेणुका राजीविका, आभा शर्मा प्रधानाचार्य, राजकुमार नायब तहसीलदार मण्ड्रेला, सुभाष चन्द्र अधिशाषी अभियन्ता, मनोज खालिया सहायक अभियन्ता, अरूण कुमार सहायक अभियन्ता, विक्रम सिंह कनिष्ठ सहायक, संजय सहायक कृषि अधिकारी, ममता कृषि पर्यवेक्षक, बलवीर सिंह सामाजिकी विज्ञानिकी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!