चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): चिड़ावा ब्लाक के गांव जखोडा़ में खसरा नंबर 425/237 जो गौचर भूमि व गैर मुमकिन जोहड़ की भूमि है, उस पर दबंगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इस गौचर भूमि को अतिक्रमण करने वालों से मुक्त करवाने को लेकर गौ सांसद अजीत कसवां जखोडा के नेतृत्व में गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। विदित हो उक्त चारागाह भूमि पर गौवंश की सेवा में समर्पित एक निःशुल्क गौ चिकित्सालय संचालित है, जिसमें अपाहिज व दुर्घटनाग्रस्त गौवंश का इलाज निःशुल्क होता है। गौ रक्षक दल व गौ चिकित्सालय के संचालन करने वालों ने जब दबंगों से उक्त भूमि को गौवंश के लिए मुक्त करने को कहा तो उन्होंने धमकी दी कि मुकदमे में फंसा दिया जायेगा। तहसीलदार ने इस विषय में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
गौ सांसद के नेतृत्व में गौचर भूमि को दबंगों से मुक्त करवाने को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
By -
April 25, 2025
0
Tags: