जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): इंद्रलोक फाउण्डेशन की डायरेक्टर इंद्रा बंसल के नेतृत्व में श्रीमति माया सैनी ने संस्था द्वारा पढ़ाई कर रहे बच्चों को पेन, कलर, कॉपी एवं अन्य स्टेशनरी आइटम वितरित किये। संस्था की फाउंडर इंद्रा बंसल ने हृदय से माया सैनी को धन्यवाद दिया ओर कहा कि आपके द्वारा दिए गए गिफ्ट से हमारे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आई है। हमें गर्व है कि हमारे साथ आप जैसे दयालु व्यक्ति हैं, जिन्होंने हमारे बच्चों के लिए गिफ्ट दिया है। इंद्रलोक फाउण्डेशन की तरफ ह्रदय से धन्यवाद।
3/related/default