कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): भीषण गर्मी का मौसम आने से पूर्व ही क्षेत्रवासियों को पेयजल व बिजली की किल्लत की चिंता सताने लगी है। उल्लेखनीय है कि कस्बे के अग्रसेन कटला व मार्केट में स्थित अग्रसेन प्याऊ व पूरानी सब्जी मण्डी स्थित कन्या पाठशाला के नजदीक की प्याऊ में निरन्तर पानी की कमी रहने से बोरिंग फेल हो गई है। जिसके चलते पानी के टैंकरों पर आश्रित रहना पड़ रहा है। यहाँ नियमित तौर पर पानी के टैंकर से आपूर्ति की जा रही है। स्थानीय व्यापारी व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शशि मित्तल ने बताया कि बोरिंग के फेल होने पर पानी की व्यवस्था हेतु एक पानी के टैंक की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि कन्या पाठशाला स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय में पानी का कोई स्त्रोत ना होने से बालिकाओं समेत स्टॉफ सदस्यों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विधालय में बालिकाओं के लिये मिड डे मील बनाने के साथ-साथ शौचालय की सफाई समेत अन्य सुविधाओं के लिये भी आसपास की बोरिंग से पानी लिया जाता था लेकिन बोरिंग फेल हो जाने से केवल स्कूली छात्राओं व स्टॉफ सदस्यों ही नहीं बल्कि व्यापारियों व ग्राहकों के भी समस्या बढ़ गई है। मित्तल ने इस सम्बंध में विधायक हंसराज पटेल समेत नगर परिषद से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।
भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शशि मित्तल ने की बोरिंगों को सही किये जाने की मांग
By -
March 28, 2025
0
Tags: