झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): श्री गोपाल गौशाला झुन्झनू में कोलकाता प्रवासी अमित अग्रवाल सुपुत्र श्याम सुंदर राम अग्रवाल, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पारुल अग्रवाल, उनके सुपुत्र प्रणव अग्रवाल एवं अखिल अग्रवाल तथा उनके साले समर्थ अग्रवाल ने कोलकाता से झुंझुनू शुक्रवार दोपहर 2 बजे श्री गोपाल गौशाला झुंझुनू आकर गोवंश की सेवा की। उन्होंने गौशाला कार्यकारिणी का आभार प्रकट किया कि गौशाला अवलोकन कर उन्हें बहुत अच्छा लगा। इस अवसर पर गौशाला में उपस्थित अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, मंत्री नेमी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार तुलस्यान, प्रदीप पाटोदिया एवं डॉ.डीएन तुलस्यान ने उनका दुपट्टा ओढ़ाकर, गौ माता का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत अभिनंदन भी किया।
कोलकाता प्रवासी गोभक्त अग्रवाल परिवार ने झुंझुनू गौशाला में आकर की गौ सेवा
By -
March 21, 2025
0
Tags: